सदी का सबसे लम्बा चंद्र ग्रहण, इतनी खूबसूरत तस्वीरें कभी नहीं देखी होगी
27 जुलाई की रात को साल का सबसे लम्बा चंद्र ग्रहण था. इस चंद्र ग्रहण को देखने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहें थे क्योकि ये सबसे खास और लम्बा ग्रहण होने वाला था जिसे देखने का मौका कई सालों में एक बार आता है. कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने इस चंद्र ग्रहण को देखने की इच्छा जाहिर की होगी लेकिन किसी कारणवश या सो जाने और या फिर मौसम के ख़राब होने के कारण वो ग्रहण के अनोखे दृश्य का मजा नहीं ले पाए होंगे. लेकिन चिंता मत कीजिये हम आपके लिए कल के चंद्र ग्रहण की सबसे खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए है जिसे देखकर तो आप भी हैरान हो जाएंगे और कहेंगे वाह... क्या नजारा है.
कहा जा रहा है कि कल होने वाला चंद्र ग्रहण 21वी सदी का सबसे लम्बा चंद्र ग्रहण था.
ये ग्रहण रात को 11.54 से शुरू हुआ था जो अधीर रात या ये कह सकते है शनिवार सुबह के 3.49 तक चला था.
ग्रहण आधी रात को था इसलिए भी इस अद्भुत नज़ारे को कई लोग नहीं देख पाए थे.
कई देशों में तो ग्रहण के इस विशेष दृश्य को देखने के लिए खास तौर से तैयारियां की गयी थी.