Trending Topics

इंडियन आइडल जूनियर की कंटेस्टेंट के खिलाफ 46 मौलानाओं के फतवे जारी

india idol junior ex contestant nahid afrin 46 fatwa

2015 इंडियन आइडल जूनियर की रनर अप रही 16 वर्षीय सिंगर नाहिद आफरीन के खिलाफ 46 मौलानाओं ने फतवा जारी किया है. इन फतवो में इस मासूम बच्ची को पब्लिक के बीच गाने से रोका जाने की बात कही है. मंगलवार को असम के होजई और नागांव जिलों में इन फतवो से जुड़े पर्चे बनते गए है.

जिसमे लिखा हुआ था, 'म्यूजिकल नाइट जैसी चीजें शरिया के बिल्कुल खिलाफ हैं. अगर ऐसी चीजें मस्जिद, ईदगाह, मदरसा और कब्रिस्तान के आसपास होने लगीं तो हमारी आने वाली पीढ़ी को अल्लाह की नाराजगी झेलनी पड़ेगी.' इस पर्चो पर फ़तवा जारी करने वाले मौलानाओ के नाम भी लिखे हुए थे.

दरअसल 25 मार्च को असम के लंका इलाके के उदाली सोनई बीबी कॉलेज में नाहिद परफॉर्म करने वाली है. शायद इसी वजह से उनके खिलाफ ये फतवे ज़ारी किये गए है. इन फतवो पर नाहिद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया है की, 'मुझे लगता है कि मेरा संगीत अल्लाह का तोहफा है. मैं ऐसी धमकियों के आगे झुककर अपना संगीत नहीं छोड़ूंगी.'

You may be also interested

1