Trending Topics

ऐसा ही होता है जब हम घर में किसी की नहीं सुनते

indian mom react when her child not in her control

अक्सर ही हम अपने बड़े बुजुर्गों की बातें सुनते आए है और उनका पालन करते आए है लेकिन कई बार ऐसा होता है जब्व हम उनसे बहुत परेशान हो जाते है और उनकी बातें हमे अंधविश्वास लगने लगती है। जैसे छींक देने पर घर से बाहर ना जाना, दूध का फटना, बिल्ली का रास्ता काटना और भी कई। ऐसे में बात की जाए हमारी मॉम की तो वो तो जरा जरा सी बात पर भी हमे सुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। अब अगर हम हमारे रिश्तेदारों की, हमसे बड़े बुजुर्गों की बात नहीं मानते है तो वे हमे ऐसी ऐसी बातें बोलती है जिन्हे सुनने के बाद हमारा रिएक्शन कुछ ऐसा ही होता है। आइए देखते है।

जब दादी कहती है घर से जाते वक्त बड़ो के पैर छुआ करो और हम ना माने -

मॉम  - अब तो ये बड़े लोग हो गए है ना।

जब दीदी कहे की घर के काम कर लो और हम ना करें - 

मॉम - कानो में मेल जो भरा है सुनाई थोड़ी पड़ा होगा। 

जब पापा कहें की बेटा पढ़ने में ध्यान लगा लो अब और हम घूमते रहें - 

मॉम - बस दिनभर कुत्तों के जैसे घुमवा लो इससे लेकिन पढ़ाई का ना बोलो। 

जब भाई कहें कभी फ्रीज साफ़ भी कर दिया कर और हम ना करें - 

मॉम - बस खाना आता है और पीना, फ्रीज़ तो नौकर लगवाए है ना इसने वो साफ़ करेंगे। 

1