Trending Topics

मिलिए हॉट डॉक्टर से, जो अब बन गयी है हॉट मॉडल

jessenia vice hot doctor become model

सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई फेमस होता ही रहता है। किसी न किसी वजह से स्टार बन जाते हैं। एक ऐसा ही नाम है 32 साल की मॉडल और एक्ट्रेस जसेनिया वाइस जो एक डॉक्टर से मॉडल बन गयी हैं। इस मॉडल को लोग इसीलिए भी हॉट डॉक्टर के नाम से भी जानते हैं।

जसेनिया एक साइकियाट्रिक क्लीनिक में काम करती थी। जहाँ वह नोरोगी और सुसाइडिकल मरीजों की देखभाल और उनका इलाज करती थी। जसेनिया इन्टरनेट सेलिब्रिटी भी है और सोशल साइट इंस्टाग्राम पर उनके करीब 2 लाख फॉलोवर्स है।

इन्टरनेट पर इस HOT डॉक्टर की कई तस्वीरें वायरल है जिनमे से हम ख़ास आपके लिए कुछ लेकर आये है। जसेनिया मॉडलिंग के बारे में कहती है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था की वह मॉडलिंग करेंगी। लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ी होती गयी लोग उनकी तारीफ करते गए और वह फेमस होती गयी।

You may be also interested

Recent Stories

1