Video : ये है श्याम सुन्दर, जो करता है प्रधानमंत्री की आवाज़ में मिमिक्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई भाषण आपने सुने होंगे। और आजकल मोदी जी हर जगह छाये हुए हैं। चाहे उनके चाहने वाले हो या फिर उनके विरोधी। सबके दिल और दिमाग पर उन्होंने जैसे कब्ज़ा कर रखा है। इसके अलावा मोदीजी कॉमेडी की दुनिया में भी छाये हुए हैं। मतलब कॉमेडी वो नही कर रहे हैं। कॉमेडी करने वाला तो कोई और ही है। जो उनकी आवाज़ में कर रहा है। आइये बताते हैं उसके बारे में।
दरअसल ये शख्स आजकल सोशल मीडिया का चेहरा बना हुआ है जो प्रधानमंत्री की आवाज़ में मिमिक्री करता है। ये आजकल सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। इस शख्स का नाम है श्याम सुन्दर जो अपनी बेहतरीन कलाकारी से छाया हुआ है। ये विडियो देख आप खुद ही समझ जायेंगे। श्याम 22 वर्षीय है जिसे लोग श्याम रंगीला के नाम से जानते हैं। ये राजस्थान के मोखमवाला गांव का रहने वाला है। अपनी आवाज़ की वजह से श्याम ने अपनी अलग ही पहचान बना ली है। देखिये ये विडियो।
shyam sundar
Share Us For Support