Trending Topics

इस महिला ने रोलर स्केट्स पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Most cartwheels on roller skates in one minute

आप सभी जानते ही होंगे कि दुनियाभर में अलग अलग तरह के रिकॉर्ड बनाए जाते हैं.  अब तक गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अनेकों लोगों के नाम लिखे जा चुके हैं जो अपने अजीबोगरीब काम के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हो गए. अब इसी सूची में शामिल हुईं है एक महिला. जिसने रोलर स्केट्स पर कार्ट व्हील कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, वो भी दो-दो. इस समय सोशल मीडिया पर इसी महिला के चर्चे हो रहे है. 

यह महिला युनाइटेड किंगडम (UK) की हैं और इनका नाम Tinuke Orbit है. इन्होने एक मिनट में रोलर स्केट्स पर 30 कार्ट व्हील्स कर दुनिया को हिला दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक Tinuke एक प्रोफेशनल रोलर स्केटर हैं, और उन्होंने पिछले साल ही दो वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े हैं. केवल यही नहीं बल्कि उन्होंने ई-स्केट्स पर 70 स्पिन कर भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. आप सभी देख सकते हैं Tinuke Orbit ने YouTube पर दो रिकॉर्ड बनाने का अपना वीडियो शेयर किया है जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं. Tinuke का कहना है कि, “इन दोनों रिकॉर्ड को हासिल करने से मेरे लॉकडाउन के सपने सच हो गए हैं. जो कोई भी लॉकडाउन से जूझ रहा है, अपने आप को चुनौती देना वास्तव में आपको मदद कर सकता है. और मैं हर किसी को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करती हूं.” वहीँ उन्होंने आगे कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बना पाउंगी. मैं बहुत खुश हूं कि प्रैक्टिस करने से मुझे फायदा हुआ.”

ये है दुनिया का सबसे खतरनाक मशरूम, छूने से हो सकते हैं बीमार

ऊदबिलाव के मल से बनता है वनीला फ़्लेवर डेज़र्ट!

यहाँ पैसे और धर्म से नहीं किसी को कोई मतलब

 

You may be also interested

Recent Stories

1