Trending Topics

इन पुराने टीवी शो के Title Songs से याद आ जायेगा आपको अपना बचपन

old tv serials title songs

टीवी शो सभी देखते हैं और देखते देखते उनके टाइटल सांग भी हमे याद हो जाते हैं. पहले के शो में जब भी शो शुरू होता था तो  पहले उसका टाइटल सांग बजता था और उसके बाद शो दिखाया जाता था. लेकिन आज के शो में ऐसा कुछ नहीं होता. टाइटल सांग बनते तो हैं लेकिन उन्हें सुनाया नहीं जाता जैसे पहले सुनाते थे.

तो आज हम पहले के सास बहु वाले शो की बात कर रहे हैं जिन्हे अपने भी खूब ही देखा होगा और पसंद भी किया होगा. जी हाँ, अगर आप भी 90s के हैं तो ये शो आपको भी याद ही होंगे जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं. इन शो से आपको भी अपने बचपन की याद आ जाएगी.

भले ही आपने ये शो ना देखे हो, लेकिन घर में हमारी मम्मी दादी जरूर देखती हैं और आपके यहाँ भी किसी ना किसी ने तो देखा ही होगा जिससे आपको ये सब याद होंगे. आज हम आपको ले जाते हैं आपके बचपन में जो इन शो के कारण आपको याद होगा. चलिए सुनते हैं वो पुराने शो के टाइटल सांग्स.

कसौटी जिंदगी की

क्यूंकि सास भी कभी बहू थी

कहानी घर घर की

कुमकुम

Recent Stories

1