गर्मी से बचने के लिए इंसान सब कुछ कर जाता है
हर किसी को अपने हिसाब से मौसम पसंद होता है. किसी को गर्मी अच्छी लगती है, किसी को बारिश तो किसी को सर्दी. वैसे गर्मियों में कई जगह पर ऐसी गर्मी पड़ती है कि दिमाग का दही हो जाता है. ऐसी गर्मी पड़ती है कि पावर केबल तक पिघल जाती हैं, और रोड का डामर निकलने लगता है. केवल यही नहीं बल्कि आदमी-जानवर सबकी हालत खस्ता हो जाती है. वहीँ अगर हम अमेरिका की बात करें तो इस बार जून में यहाँ 1000 साल बाद इतनी भीषण गर्मी पड़ी है. यहाँ गर्मी ऐसी पड़ी की सभी की हालत खस्ता हो गई. वैसे हीट वेव आती है तो उससे बचने के जुगाड़ भी होने लगते हैं. अब आज हम आपको कुछ तस्वीरों के माध्यम से दिखाने जा रहे हैं कि चुभती-जलती गर्मी ने इंसान और जानवरों का हाल कैसे बेहाल हो जाता है.
1. सही सलाह है बॉस ये.