Trending Topics

इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे उई माँ कित्ती ठंड है

photos that show just how insanely cold

आप सभी को बता दें कि इन दिनों अमेरिका में पोलर वोर्टेक्स, यानि ठंडी हवाओं के चलते सर्दी चरम सीमा पर है. ऐसे में इस ठंड से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है और Bored Panda की रिपोर्ट के अनुसार, वहां रहने वाले लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. कहा जा रहा है किवहां  लोग घर से नहीं निकल रहे हैं. इसी के साथ ठंड के प्रकोप से मध्य पश्चिमी क्षेत्र इलिनॉय, इंडियाना, आयोवा, केंसास, मिशिगन, मिनेसोटा, मिसौरी, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, ओहायो, दक्षिण डकोटा और विस्कॉन्सिन भी बच नहीं पाए हैं. आप सभी को बता दें कि इसके अलावा शिकागो में नदी तक जम चुकी है. आज हम आपको जो तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं इन तस्वीरों के ज़रिए आप अमेरिका की ठंड से देख सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कैसी है.

1. आप देख सकते हैं यह ज़मीन नहीं, शिकागो की नदी है भईया.
 

2. कैसे बबल्स तक जम गए हैं देख सकते हैं. 

3. इसे देखकर लग रहा है मानो इसे ठंड लग गई है.

4. अरे गाड़ी का टायर तक जम चुका है.

5. भाई ज़रा संभल के.

You may be also interested

Recent Stories

1