Trending Topics

कहानी नहीं सच में हो रही है यहाँ पर कछुए और खरगोश के बीच रेस

real race between tortoise and rabbit

हम सभी ने बचपन में कछुए और खरगोश की रेस वाली कहानी सुनी ही है।  हम सभी को याद है की उस कहानी में क्या होता है।  कौन जीत जाता है और कौन हार जाता है। ऐसे में कई लोगो का कहना है की यह कहानी सच नहीं है यह झूठ है क्योंकि खरगोश की स्पीड कछुए से तेज होती है तो कछुआ जीत कैसे सकता है। लोगो का कहना है की रेस के दौरान खरगोश ही जीतता है।  जिन लोगो का मानना यह है आज हम उनके लिए खरगोश और कछुए की रेस का रियल विडियो लेकर आए है। आइए देखते है कौन जीतता है।

1