इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्डनेस फ्लॉन्ट कर रही ये मॉडल

कलर्स टीवी के रियलिटी शो झलक दिखलाजा से फेम पाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल स्कारलेट विल्सन इन दिनों अपने फोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया पर जलवे बिखेर रही है. स्कारलेट की हॉटनेस का तो आप उनकी तस्वीरें देखकर ही अंदाज़ा लगा सकते है. लाखो फैंस स्कारलेट के दीवाने है जो हर बार उनके बोल्ड लुक को देखने का बेसब्री से इंतजार करते है. हाल ही में स्कारलेट ने एक फोटोशूट करवाया है जिसमे उनका हॉट अंदाज़ नजर आ रहा है.

स्कारलेट ने वाइट कलर का टॉप पहना है साथ ही उन्होंने इस लुक में सेक्सी सा पोज़ दिया है. स्कारलेट की कमर पर बना टैटू उनकी हॉटनेस को और ज्यादा बढ़ा रहा है.

वैसे इस लुक में स्कारलेट खूबसूरत लग रही है. उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा है कि- Good morning Mumbai @munjalgandhi @toabhmanagement makeup @_lemii_

बता दे स्कारलेट घूमने-फिरने की काफी शौकीन है. वे हर थोड़े दिनों में अलग-अलग जगह घूमने जाती रहती है.

स्कारलेट अपने हॉलीडेज में बिताये खूबसूरत लम्हो की तस्वीरें और वीडियोस फैंस के साथ शेयर करती रहती है.