लड़कियां एक दूसरे से जलती क्यों है? 'सोचने वाली बात है'

तो बताइये पानी कहाँ से बरसता है? कहाँ से आती है बारिश? हमे आसमान से गिरता हुआ पानी क्यों नहीं दिखाई देता ? हैं ना सारी सोचने वाली बातें जिनके बारे में सोच कर आपका भी दिमाग कभी कभी घूम ही जाती होगा। तो ऐसी कई सारी बातें होती हैं जिनके जवाब हमे आसानी से नहीं मिलते हैं और हम उनके बारे में जानना चाहते हैं। तो ऐसी ही कई बातें हम लेकर आये हैं आपके लिए जिनसे आपका सर घूमने लगेगा। जानते हैं वही बातें जिन्हे जवाब आपको भी शायद ही मिले होंगे।

बारिश का मौसम ही अच्छा।

जिसने भी किये अच्छा ही किया।

करता ही होगा।

लोग गलत ही देखना चाहते हैं।