Trending Topics

Photos : जब आईपीएल में छाया था सनी का जलवा

sunny leone in ipl

आईपीएल शुरू होते है क्रिकेट और बॉलीवुड ग्लैमर एक साथ नज़र आने लगा है. आईपीएल में अब तक अपने कई सेलिब्रिटीज को अपनी फेवरेट टीम को चेयर करते देखा होगा. बॉलीवुड सनसनी सनी लियॉन ने भी 2015 में आईपीएल मैच के दौरान एंट्री लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी.

सनी किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान पंजाब को सपोर्ट करने पहुंची थी. उन्हें प्रीति ज़िंटा के साथ अपनी फेवरेट टीम को चेयर करते देखा गया था. सनी की इस आईपीएल विजिट की तस्वीरें इंटरनेट पर भी खूब वायरल हुई थी.

आईये आपको दिखतें है सनी की ये वायरल तस्वीरें

सनी ने प्रीति के साथ पवेलियन में मैच का लुफ्त उठाया था.

सनी ग्राउंड पर भी नज़र आयी थी.

उन्हें देख कर दर्शक खासे उत्साहित हो गए थे.

इस आईपीएल 10 को अपनी अदाओं से हॉट बनाएगी अर्चना विजय

IPL 10 की ओपनिंग सेरेमनी की मिस्ट्री गर्ल एमी जैक्सन से ज्यादा हो रही है फेमस

दुःख को करे दूर, देखिये Funny फोटोज

 

Recent Stories

1