बीमारी के कारण झड़ गए इस बच्ची के पूरे बाल, माँ ने निकाला एक अनोखा तरीका
बीमारियों के कारण बहुत कुछ खोना पड़ जाता है। आजकल कई बीमारियां ऐसी हो गयी हैं जिनमे बाल निकलने लगते हैं। ऐसे ही एक बीमारी हुयी है इस छोटी सी सात साल की बच्ची को जिसे Alopecia नाम की बीमारी है जिसके कारण उसके बाल पूरी तरह झड़ चुके हैं। लेकिन इस पर भी वो हिम्मत नहीं हारती।
ये हैं Gianessa Wride जो US के Utah में रहती है और उसे ये बीमारी कुछ समय पहले ही हुई जिसके कारण इसके बाल नहीं है।
इस पर उसकी माँ Daniella कहती हैं, 'ऐसी कोई दवा नहीं है जो उसने ना ली हो। जब तक उसकी ये दवाइयां चलती हैं तब तक वो ठीक रहती है लेकिन जैसे ही डोज़ लेना बंद किया बाल गिरने फिर से शुरू हो जाते हैं।'
इसी के लिए Gianessa की माँ ने एक अनोखा तरीका निकाला है अपनी बच्ची के लिए जिससे वो इस बात को ना सोचते हुए बल्कि उसे एन्जॉय करे।
उन्होंने उस के सर पर कुछ स्टिकर्स लगा दिए जो उसके सर पर बहुत ही सुन्दर लग रहे हैं।