Trending Topics

आइए दिखाते हैं भारत की पुरानी नर्तकियों की तस्वीरें

Various Vintage Photographs of Indian Nautch Dancing Girls

जिस समय हमारे भारत में अंग्रेज़ थे उस समय वह केवल शोहरत देखकर ही मन्त्र मुग्ध नहीं हो गये थे बल्कि वह यहां की महिलाओं के सौंदर्य पर भी आसक्त हो गये थे. कहा जाता है उस जमाने में नर्तकियां हर महफ़िल की जान हुआ करती थी. उस समय अंग्रेज़ उन्हें 'Nautch Girls' या 'Dancing Girls' के नाम से बुलाते थे. जी दरअसल उस दौर में भारतीय नाचने-गाने वाली लड़कियां तवायफ़ या बाई जी कहकर सम्बोधित की जाती थीं. हालाँकि आज समय बदल चूका है. उस दौर में मुग़ल काल के दौरान नर्तकियों को अलग ओहदा मिला और जब अंग्रेज़ भारत आये तो बतौर भेंट उन्हें नर्तकियां भेजने का रिवाज आरम्भ हो गया. उस समय नवाबी रियासतों के दरबारों से लेकर ज़मीनदारों के ऊंचे भवनों के आंगन तक, नर्तकियां हर जगह पहुंची.  उस समय देवदासी प्रथा थी और बाई जी के यहां जाने का चलन लगभग एक जैसा ही कहा जाता था. फ़र्क केवल इतना था कि देवदासी मंदिर में होती थीं और उन्हें 'पवित्र' माना जाता था. खैर आज हम लाये हैं नर्तकियों के उस दौर के फोटोज जो आपको उनपर निगाहें टिकाने के लिए मजबूर कर देंगे. 
 

You may be also interested

1