Trending Topics

अब नहीं धोना पड़ेंगे कपडे, रोशनी पड़ते ही खुद होंगे साफ़

washing clothes by light in future

अपने अक्सर अपनी माँ या बीवी को आपके कपडे धोने का ताना देते सुना होगा. लेकिन जल्द ही अब आपको इस ताने से निजात मिलने वाली है. ऑस्ट्रेलिया में वैज्ञानिको द्वारा एक ऐसी तकनीक ढूंढ निकाली है. जिसकी मदद से बल्ब की रोशनी में केवल 6 मिनट तक रखने से ही आपके कपडे अपने आप साफ़ हो जायेंगे. मेलबोर्न की RMIT यूनिवर्सिटी में किये गए इस शोध में वैज्ञानिको ने एक ख़ास तरह के कपडे का अविष्कार किया है जो रोशनी में रखने पर अपने-आप साफ़ हो जायेगा.

इस अविष्कार को करने वाले भारतीय वैज्ञानिक राजेश रामनाथन ने बताया की, वह दिन अब दूर नहीं है, जब आपको अपने गंदे कपडे धोने के लिए वाशिंग मशीन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. इस ख़ास कपडे को चांदी व ताम्बे के नैनोसंरचना से बनाया गया है. जैसे ही इन नैनोसंरचना पर रोशनी पड़ती है. वह कपडे को पूरी तरह साफ़ कर देता है. फ़िलहाल ये कपडा कार्बनिक पदार्थ को साफ़ करता है. अब शोधकर्ताओं के सामने इसे जैविक पदार्थों पर कारगर साबित करना है.

एक अनोखी मछली जो बनवाकर आई है अपने शरीर पर खूब सारे टैटू

Video : अलग अलग मूड में अलग अलग तरीके से कहा जाता Hello

इतना सेक्सी Belly Dance कभी नहीं देखा होगा आपने

 

You may be also interested

1