Trending Topics

विश्व धरोहर में शामिल है ये ऐतिहासिक मंदिर, जानिए खासियत

Ramappa Temple UNESCO World Heritage Site Telangana

आज हम आपको बताने जा रहे हैं रामप्पा मंदिर के बारे में तो तेलंगाना के वारंगल के पालमपेट में स्थित है. आप सभी को बता दें कि इस ऐतिहासिक मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल के तौर पर मान्यता दी है. जी हाँ, यह मंदिर 13वीं शताब्दी में बना मंदिर है और इस मंदिर में भगवान शिव विराजमान हैं. इस वजह इसे 'रामलिंगेश्वर मंदिर' भी कहा जाता है. आप सभी को बता दें कि रामप्पा मंदिर महान काकतीय वंश की उत्कृष्ट शिल्प कौशल को प्रदर्शित करता है. आप सभी को यह जानने के बाद भी हैरानी होगी कि रामलिंगेश्वर (रामप्पा) मंदिर का निर्माण 1213 ईस्वी में काकतीय साम्राज्य के शासनकाल के दौरान काकतीय राजा गणपति देव के एक सेनापति रेचारला रुद्र द्वारा किया गया था. जी हाँ और इस मंदिर के निर्माण में 40 साल लगे थे. 

Recent Stories

1