इन 10 विदेशी शो की तर्ज पर बनाये गए हैं ये भारतीय रियलिटी शो

टीवी पर हम कई सारे रियलिटी शो देखते हैं जो काफी पसंद किये जाते हैं. चाहे वो बिग बॉस हो या कोई डांस शो. इन्हे काफी चाव से देखा जाता है. चाहे शो में कोई काम की बात हो या ना हो. लेकिन क्या आप जानते हैं ये शो जो हम हिंदी में देखते हैं वही शो विदेश में भी चलाये जाते हैं. नहीं जानते तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ शो के बारे में जिन्हे विदेशों से कॉपी किया गया है और बना दिया गया है हिंदी में.
जी हाँ, इंग्लिश में आने वाले शो के नाम भी वही है, लेकिन फर्क है तो बस इतना है कि उनके नाम हिंदी में कर दिए गये हैं. कुछ शो के बारे में आप भी जानते होंगे, जैसे अमेरिका गॉट टैलेंट, अमेरिकन आइडल और भी ऐसे शो हैं जो अंग्रेजी तर्ज पर बनाये गए हैं. तो आइये जानते हैं ऐसे दस शो के बारे में.

Bigg Boss : Big Brother

Jhalak Dikhlaja : Dancing With The Stars

India's Got Talent : America's Got Talent

Kaun Banega Crorepati : Who Wants To Be A Millionaire?