Trending Topics

ओह तेरी ! स्तनों को इतना छुआ की रंग ही उतर गया

Fall-colors-of-the-breasts--by-so-touched

कहते है की समय के साथ हर चीज़ का रंग उतर जाता है। लेकिन हम जो मामला आपको बताने जा रहे है वो किसी कपडे या किसी रंग का नहीं है। बल्कि एक महिला की मूर्ति के स्तन के रंग का है।

 

जी हाँ बिल्कुल ठीक पढ़ा आपने मूर्ति के स्तन का। जहां उस मूर्ति के पुरे शरीर का रंग चमकदार और गहरा है वहीं उसके स्तन का रंग काफी फीका पड़ गया है। जी हम बात कर रहे है झिंजियांग प्रान्त में प्रिन्सेस आइरन फैन की मूर्ति की। इस मूर्ति के स्तनों को यहाँ आने वाले पर्यटको ने इतना छुआ की इसका रंग ही उतर गया।

बच्चो के बीच बहुत ही चर्चित कहानी 'जर्नी टू द वेस्ट' की पात्र इस प्रिन्सेस की मूर्ति को पिछले साल ही ठीक करवाया गया था। लेकिन पर्यटको की वजह से इसे दोबारा ठीक करे जाने और रंगे जाने की जरूरत महसूस होने लगी है। दिलचस्प बात तो यह है कि यहां आने वाले ज्यादातर पर्यटको को इस मूर्ति के स्तन के साथ फोटो खिंचवाने का काफी शौक होता है। जिसके चलते पूरी मूर्ति तो काफी सुंदर है लेकिन स्तनों का रंग उड़ गया।

1