Trending Topics

जब उड़ते प्लेन में लगने लगे झटके, डेढ़ घंटे तक जूझते रहे यात्री

airasia plane shakes uncontrollably of like a washing machine

हवाई जहज़ में सफर सभी को अच्छा लगता है लेकिन इस बात का भी डर रहता है कि कहीं कोई दुर्घटना ना हो जाये। और ऐसी दुर्घटना की कई खबर हम सुनते रहते हैं। ऐसे ही घटना हुई है ऑस्ट्रेलिया के वेस्ट कोस्ट के आकाश में, जहाँ लम्बे समय के लिए यात्रिओं में डर बना रहा। इस बिच सभी बस भगवान से प्रार्थना ही कर रहे थे। खबर के अनुसार, इस प्लेन में करीब डेढ़ घंटे तक लोग अपनी मौत से जूझते रहे। सबसे पहले एयर एशिया एक्स के यात्रियों ने पर्थ और कुछ अन्य स्थानों पर सूचना दी कि  कुआलालंपुर की उड़ान के दौरान करीब 90 मिनट तक सिर पर खतरा मंडराता रहा।

दरअसल, विमान में कुछ ऐसे झटके लगे जिससे हर कोई डर गया। इस पर लोगों की अलग लग राय थी। प्लेन ऊपर निचे होने लगा था यात्रियों को लग रहा था कि जैसे वो किसी वाशिंग मशीन पर बैठे हैं। पुरे डेढ़ घंटे इसे झेलते रहे। ब्रेंटन एटकिंसन ने ब्रॉडकास्टिंग स्टेशन को बताया कि वह खिड़की से देख सकता था, इंजन और विंग के बीच कुछ गड़बड़ हुई थी। प्लेन के कैप्टेन ने यात्रियों को बताया कि एक ब्लेड के कारण एक इंजन बंद हो गया था। लेकिन इसका कारण अभी तक साफ़ नहीं हुआ। इसके बाद उसे वापस पर्थ लाया गया। 

1