भारत के ये खूबसूरत से नज़ारे नहीं देखें होंगे आपने

एक बात तो साफ है कि खूबसूरती के मामले में भारत किसी से कम नहीं है. यहाँ की बर्फीली हसीन वादियां, खूबसूरत से पहाड़, नदिया, समुद्र सब कुछ भारत की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते है. लेकिन भारत में कुछ और भी खूबसूरत सी जगह है जिनके बारे में आप लोगो में कभी नहीं सुना होगा. आज हम आपको भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों के बारे में बता रहे है. इन राज्यों में एक से बढ़कर एक खूबसूरत सी जगहे है जिसके बारे में ना तो आपने कभी देखा होगा और ना ही सुना होगा. इन राज्यों में भारत की कुल आबादी के सिर्फ 4 प्रतिशत लोग ही रहते है. यदि इस वेकेशंस में आप भी कही घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है तो पहले जरा इन जगहों के बारे में तो जान लीजिये. इन सभी जगह में घूमकर आप खुद को स्वर्ग में महसूस करेंगे. आप भी देखिये ये खूबसूरत सी तस्वीरें.

Nohkalikai Falls, Cherrapunji

Mawlynnong, Meghalaya

Elephant Falls, Shillong

Dighali Pukhuri, Guwahati