रिजल्ट के बारे में पूछने वाले रिश्तेदारों को जवाब देने के ऐसे होते है एक्सपेक्टेशन
एग्जाम देने में बच्चो की वैसे ही जान जाती है और उसके बाद बच्चो को रिजल्ट आने पर सबसे बड़ी टेंशन होती है की अब रिश्तेदार क्या कहेंगे। घर में वैसे ही माँ और पापा भड़के होते है और रिश्तेदार इन्हे आकर और भड़का देते है। जी ऐसे में सबसे ज्यादा इन्ही की टेंशन होती है। ऐसे में बच्चो से जब पूछा जाता है की बेटा आपका रिजल्ट कैसा रहा तो वो कहना कुछ और ही चाहते है लेकिन कहना उन्हें कुछ और ही पड़ता है।
जी हाँ वो मन में तो बहुत भड़ास रहती है जो वो रिश्तेदारों के सामने निकाल ही नहीं पाते है और इस वजह से उन्हें प्यार से बात करनी पड़ती है। अब ऐसे में बच्चों की एक्सपेक्टेशन क्या होती है और रियलिटी क्या वो आप इस वीडियो में आसानी से देख सकते है। आइए देखते है। आपको बता दें की इस वीडियो को यूट्यूब चैनल Captain Nick ने अपलोड किया है। आइए देखते है। आपको बता दें की इसे अब तक 824,128 व्यूज मिल चुके है और इसे काफी पसंद भी किया गया है। आपको भी यह वीडियो बहुत ही शानदार लगेगा। आइए देखते है।
Video :घर बैठे प्लास्टिक बोतल की मदद से बना सकते है दमदार स्पीकर
Video :सुबह उठ के हम सबको करना पड़ता है ये मुश्किल फैसला?
अगर हर लड़की करेगी ये काम तो नहीं होगी उनके साथ छेड़छाड़
Video :'दोस्ती क्या है?' जानिए क्या कहती है जनता