Trending Topics

बचे हुए प्लास्टिक का ऐसा इस्तेमाल कहीं नहीं देखा होगा

Artist Turns Trash Into Animals To Remind Us About Pollution

आज के समय में बचे हुए ख़राब प्लास्टिक को ज़्यादातर लोग सड़कों पर या कूड़े के ढेर में फ़ेंक देते हैं क्योंकि उसका दोबारा उपयोग करना किसी को नहीं आता है लेकिन ऐसा करना हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाता है. जी हाँ क्योंकि इसे नष्ट करना नामुमकिन माना जाता है और इसको खा लेने से जानवरों को भी बहुत हानि होती है. ऐसे में इसी प्लास्टिक को नष्ट करने को ना अपनाकर इसका इस्तमाल करने का एक बहुत ही अनोखा तरीका पुर्तगाली आर्टिस्ट Artur Bordalo ने निकाल लिया है. 

जी हाँ, दरअसल उन्होंने अपनी 'Big Trash Animals' आर्ट वर्क के ज़रिए ख़राब प्लास्टिक से जानवरों की आकृति बनाई है जो आप यहाँ देख सकते हैं.

Bordalo ने अपने आर्ट के ज़रिये बचे हुए प्लास्टिक और मेटल का इस्तेमाल किया है ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके.

वहीं इन्होंने US, Estonia और Tahiti में अपनी कला की पूरी सीरीज़ का प्रदर्शन किया है और वह अपनी कला के ज़रिये प्रकृति की सुंदरता और बेकार पड़ी चीज़ों का बहुत ही अद्भुत संगम करते हैं.

आइए दिखाते हैं उनकी कला के नमूने...

You may be also interested

1