Trending Topics

जब मौसम का हाल सुना रहे एंकर के पास जा कर इस बच्चे ने कर दिया Fart

kid farts on weatherman

बच्चे हैं तो शैतानी भी करेंगे ही। कभी हँसना, कभी बेमतलब रोना और कभी भी किसी को भी चिढ़ाना। ऐसी ही आदतें होती हैं इन बच्चों की। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी ज़रूरी काम को लेकर बैठे हैं और उसी समय कोई बच्चा और कुछ ऐसा कर देता है जिससे चाहते हुए भी हंसी को रोक नहीं पाते। कितनी भी कोशिश कर ले हंसी रुक ही नहीं पाती। ऐसा ही कुछ हाल था एक जगह जहाँ ऑफिस में मोसम का हाल सुनाया जा रहा था।

और एक बच्चा जाने कहाँ से ही मौसम की जानकारी दे रहे एंकर के पास पहुंच गया। इतना ही नहीं वो वहां जाकर उस एंकर के पास ही Fart करने लगा। ये किस्सा है WLBT न्यूज़ चैनल का है, जहां ये बच्चा अपने पिता के साथ आया था। फिर क्या था पुरे हॉल में हंसी गूंज गयी और लोग रोक नहीं पाए अपनी हंसी को। 

Video : सरेआम अपनी दादी को भला बुरा कहता रहा ये लड़का, और फिर..

Video : आ गया 'Half-Girlfriend' का मोशन पोस्टर

 

You may be also interested

Recent Stories

1