Trending Topics

कॉमेडी के किंग "कपिल शर्मा" को जन्मदिन मुबारक हो

happy birthday kapil sharma

दुनिया को हँसाने वाली कपिल शर्मा का आज जन्मदिन है. आज कपिल ने अपने जीवन के 35 साल पूरे कर लिए है और अपने 36वें वर्ष में कदम रख लिया है. कपिल का नाम एक ऐसे शख्स के तौर पर लिया जाता है जो आज कामयाबी के मुकाम पर पहुँच गया है. लेकिन इस मुकाम पर पहुँचने में कपिल को कितना इन्तेजार करना पड़ा और कितनी मेहनत करना पड़ी है शायद हम यह नहीं जानते है.

आज कपिल शर्मा फोर्ब्स इंडिया पत्रिकाओं में शीर्ष 100 हस्तियों के बीच शामिल है और हर वह मुकाम हासिल करने को आतुर है जो एक सेलेब को मिलता है.

और हो भी क्यों ना? कपिल हाजिर जवाब जो ठहरे. आजकल की बात करें तो कपिल के मित्र सुनील के साथ कुछ विवादों के चलते उनका शो कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

लेकिन कही न कही लोगो को यह उम्मीद भी बनी हुई है कि सब ठीक हो जाएगा. आज कपिल के जन्मदिन पर हम भी यही उम्मीद करते है कि यह ठीक हो और कपिल हमें फिर मुस्कुराते मिले.  

आज उनके जन्मदिन पर चलिए देखते है कपिल के कुछ खास फोटोज...!!

1