90 के दशक वाले इन डिटेक्टिव्स को भूले तो नहीं आप
डिटेक्टिव। आज के समय में डिटेक्टिव वो होते है जो जल्द से जल्द बिना किसी को खबर हुए कातिल का या मुजरिम का पता लगा लेते है। ऐसे में हम सभी आजकल डिटेक्टिव वाले शो में भी सिर्फ सी आई डी देखते है जो काफी पॉपुलर है और इसमें ए.सी.पी हर जुर्म का पता लगा लेता है। ऐसे में जब हम छोटे हुए करते थे तब हम सभी के लिए डिटेक्टिव का मतलब केवल एक ही होता था ब्योमकेश बक्शी, चाचा चौधरी, आदि आज हम उन्ही डिटेक्टिव्स की याद आपको दिलवाने जा रहे है।
ब्योमकेश बक्शी
शरदेन्दु बन्द्योपाध्याय बांग्ला के मशहूर उपन्यास पर आधारित ब्योमकेश बक्शी उन लोगो ने देखा होगा जो 90 के दशक वाले होंगे। इस सीरियल को देखने में काफी मजा आता था और यह दूरदर्शन पर आता था।
करमचन्द
90 के दशक का ये भी काफी हिट शो हुआ करता था इस शो में करमचन्द जैसे केस सॉल्व करता था वैसे हम भी अपने दोस्तों के मामले सुलझाते थे।
तहकीकात
इस शो के सिर्फ 13 ही एपिसोड आए थे लेकिन सभी ने लोगो को इसका दीवाना बना दिया था।
सुराग द क्लू
इस शो में इंस्पेक्टर भारत होते थे जो अपने स्टाइल में केस को आसानी से सुलझा लेते थे।