Trending Topics

Photos : देश के 6 सबसे महंगे स्कूल, अंबानी, राहुल गांधी और सलमान कर चुके है यहाँ पढाई

indias 6 most expensive schools

देश में कई बड़े स्कूल मौजूद है. जहाँ की फीस और पढाई का स्तर विश्वस्तरीय है. आज हम आपको देश के ऐसे ही 6 सबसे महंगे स्कुलो के बारे में बताने जा रहे है.

दून स्‍कूल

दून वैली में स्थित इस स्कूल की स्थापना 1929 में की गयी थी. देश के कई बड़े परिवारों के बच्चे इस बॉयज स्कूल में पद चुके है. जिनमे राहुल गांधी, राजीव गांधी, हीरो ग्रुप के सुनील मुंजाल और पवन मुंजाल शामिल है. यहाँ की सालाना फीस 9,70,000 रुपए है. एडमिशन फीस के तौर पर 3,50,000 रुपए के साथ ही 3,50,000 रुपए सिक्योरिटी के लिए जमा किये जाते है. जो की रिफंडेबल होते है.

सिंधिया स्‍कूल

महाराजा माधवराव सिंधिया द्वारा 1897 में ग्वालियर में खोले गए इस स्कूल में कई नामी हस्तियां पढ़ चुकी है. जिनमे मुकेश अंबानी, सलमान खान और अनुराग कश्‍यप शामिल है. इस स स्कूल की सालाना फीस 7,70,800 रुपए है.

मायो कॉलेज

राजस्थान के अजमेर में स्थित मायो कॉलेज, ब्‍वॉयज रेसिडेंशनल पब्लिक स्‍कूल है. जिसकी स्थापना 1875 में की गयी थी. यह देश की सबसे पुरानी बिल्डिंग्स में से एक है. जहाँ पत्रकार वीर सांघवी, जसवंत सिंह जैसे लोगो ने पढाई की है. इस स्कूल की सालाना फीस 5,14,000 रुपए है.

इकोल मोंडिएल वर्ल्‍ड स्‍कूल

ये स्कूल IB प्राइमरी ईयर्स प्रोग्राम, मिडल ईयर्स प्रोग्राम और डिप्‍लोमा प्रोग्राम देने के साथ ही 9 और 10 के लिए IGCSE भी ऑफर करता है. इस स्कूल की सालाना फीस 10,90,000 रुपए है.

1