"Gबरन Knowledge" जब तक है देते रहेंगे
ज्ञान की बात तो ना ही करें तो अच्छा है क्योंकि ज्ञान देने में कभी भी कोई भी पीछे नहीं रहता है फिर वो हम हो या आप. ऐसे में आज भी हम आपको ज्ञान देने ही आए है. वैसे ज्ञान लेना कोई बुरी बात नहीं है जो भी ज्ञान दें या जहाँ से भी ज्ञान मिले ले लेना चाहिए. और आप सभी जानते ही है कि ज्ञान देने से ही ज्ञान बढ़ता है. हमे हमेशा ही ज्ञान देने वाले की सुननी चाहिए क्योंकि हो सकता है वो कुछ ऐसा ज्ञान दे जाए जो हमने कभी सुना ना हो या हमे कभी पता ना हो. हम खुद इतने बड़े ज्ञानी नहीं है की सभी बातों को जानते हो इस वजह से जहाँ से भी मिल रहा है बटोरते जाना चाहिए, फिर वो फ़ालतू का ज्ञान हो या फिर काम का. आज हम आपको कुछ ज्ञान देने ही आए है या यूँ कह लीजिए की ज्ञान शेयर करने आए है. अब हमारे पास जब तक ज्ञान की ये बातें है तब तक हम आपको देते ही रहेंगे यह बात तो आप अपने दिमाग में बैठा ही लीजिए. तो आइए पढ़ते है ज्ञान की कुछ बातें जो शायद ही आपको पता होंगी या आपने सोची होंगी.
समझ ही गए होंगे अब तो आप.
ये काम तो हमारे रोजमर्रा की ज़िंदगी में शामिल है.
ये उनके लिए जो प्यार मोहब्बत में है.
ये बात सब पर लागू होती है.