Jolly LLB का पहला गाना 'Go Pagal' इन्टरनेट पर मचा रहा है धमाल

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का इंतज़ार सबको बेसब्री से हो रहा है। अब फिल्म आने में कुछ समय है तो अभी इस फिल्म के गाने से ही काम चला लीजिये। जी हाँ अभी इसका पहला गाना रिलीज़ हुआ है तो अभी इसे ही देख लीजिये।
Share Us For Support

आपको बताये कि इस गाने का टाइटल ‘गो पागल’ है जिसमे आपको अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी साथ नज़र आ रहे हैं।

गाने में माहौल कुछ होली वाला नज़र आ रहा है जिससे लग रहा है कि ये होली का ही गाना है। इस गाने को मंज मुसिक और रफ्तार ने लिखा है।
इसे गाय है मशहूर रैपर रफ्तार और निंदी कौर ने। आप भी देखें इस गाने का मज़ेदार विडियो।