Action और Comedy से भरा हुआ है Kung Fu Yoga का Official Trailer

जैकी चैन को तो आप अच्छे से जानते हैं। एक्शन और कॉमेडी फिल्म के हीरो हैं ये। हाल ही में इनकी फिल्म ‘कुंग फू योगा’ की शूटिंग खत्म हुई है और अब उसका ट्रेलर भी आ चूका है। जी हाँ, इसका आपको बहुत इंतज़ार होगा। फ़िलहाल हम आपके लिए ये ट्रेलर लेकर आये हैं जो आपको बहुत पसन्द आने वाला है। आपको बता दे कि इस फिल्म में जैकी चैन के अलावा दिशा पटानी, सोनू सूद, अमायरा दस्तूर और आरिफ रहमान मुख्य भूमिका में हैं।
Share Us For Support

यह फिल्म भारत में 3 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं हॉन्गकॉन्ग के स्टेनली टॉन्ग।इसके साथ साथ ये एक एक्शन कॉरियोग्राफर, प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर भी हैं।

फिल्म इंडो-चाइना की ज्वाइंट प्रोडक्शन है। आपको बता दे ट्रेलर में की चैन की कार की पिछली सीट पर देखाई दे रहा शेर असली है।

इसी शेर ने चीन में हंगामा मचा दिया था। लेकिन ये शेर दुबई की एक रॉयल फैमली का है।
कुछ सीन्स भारत के भी हैं इसमें। यह फिल्म भारत के 500 सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी।
Jolly LLB का पहला गाना 'Go Pagal' इन्टरनेट पर मचा रहा है धमाल