Trending Topics

Valentine Day : वैलेंटाइन्स डे से पहले जरूर सेलिब्रेट करे ये खास दिन

valentine day 2018 valentine special days

हर कपल के लिए वैलेंटाइन्स डे बहुत ज्यादा खास होता है. इस दिन सभी प्यार करने वाले लोग अपने पार्टनर प्यार का इज़हार कर हमेशा साथ रहने का वादा करते हैं. जल्द ही वैलेंटाइन्स डे आने वाला है और ऐसे में सभी कपल्स इसे खास बनाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. सभी लोग इस दिन अपने पार्टनर को खास सरप्राइज़ देते हैं. वैलेंटाइन्स डे का सेलिब्रेशन एक हफ्ते पहले से ही हो जाता है. जी हाँ... इससे पहले भी कुछ खास दिन होते हैं जिन्हे जरूर सेलिब्रेट करना चाहिए. आइये जानते हैं इन खास दिनों के बारे में-

7 फरवरी रोज डे

प्यार की शुरुआत गुलाब का फूल देने से होती है. अपने पार्टनर को इस दिन रोज़ देना बिलकुल भी ना भूले.

8 फरवरी प्रोपोज़ डे

अब अगर आप किसी से प्यार करते है तो जाहिर सी बात है उससे अपने प्यार का इज़हार तो करेंगे ही न. तो इस दिन आप अपने पार्टनर को आई लव यू तो जरूर कहे.

9 फरवरी चॉकलेट डे

लड़कियों को सबसे ज्यादा चॉकलेट पसंद होती है तो आप अपनी गर्लफ्रेंड को इस दिन चॉकलेट जरूर खिलाए.

10 फरवरी टेडी डे

बॉयफ्रेंड के बाद टेडी ही लड़कियों का साथी होता है तो इस दिन आप उन्हें टेडी जरूर गिफ्ट करे.

Recent Stories

1