इस नौ महीने के बच्चे ने सीख ली स्विमिंग, हम तो रोने में ही दिन निकाल देते थे
छोटे बच्चो की बात की जाए तो वो रोने में ही पूरा दिन निकाल देते है, रोते है और सोते है। लेकिन इस बच्चे ने ऐसा नहीं किया है। जी हाँ हम बात कर रहें है 9 महीने के एक ऐसे बच्चे की जिसने अभी से तैरना सिख लिया है। जी हाँ इस बच्चे का नाम मैक्स है जिसने अभी से ही तैरना शुरू कर दिया है वो भी बहुत ही अच्छे से। हम जो वीडियो आज आपके लिए लेकर आए है इस वीडियो में मैक्स तैरते हुए नजर आ रहा है। इसमें "मैक्स को उसकी स्विम इन्सट्रक्टर डेेरिया उल्टा पकड़ती है उसके बाद उसे सर के बल पानी में छोड़ देती है थोड़ी देर तक मैक्स खुद को संभाल नहीं पता और फिर अचानक ही अपने आपको पीठ के बल घुमा लेता है और आराम से तैरने लगता है।
आप सभी को बता दें की मैक्स को सरर्वाइवल स्विम स्कूल से ट्रेनिंग दिलवाई गई है जहाँ पर मैक्स को आठ हफ़्तों के लिए सोमवार से शुक्रवार हर दिन दस मिनट लेकर जाते थे और उसके बाद का परिणाम यह है जो आप देख रहें है। जी मैक्स की माँ का नाम रोक्सेन टर्नर है जिनका कहना है कि "पारंपरिक स्विमिंग ट्रेनिंग बच्चों को ये सिखाती है कि आपातकालीन स्थिति में कैसे किसी किनारे का सहारा लिया जाए या आस पास तैर रहे साथी तक कैसे पहुंचा जाए, लेकिन ज़रूरी नहीं के हर बार आपके साथ कोई हो". इस वीडियो को यूट्यूब चैनल ZaiCo Pin ने शेयर किया है जो बहुत ही शानदार है।
प्यार लड़के से चोरी भी करवा सकता है, देखे वीडियो में
कभी भी लड़की की ब्यूटी की तरफ अट्रैक्ट नहीं होना चाहिए
क्या होता है जब लड़कियां होती है उनके पीरियड्स टाइम में
जब एक अजनबी लड़का खाने लगा सभी लोगो की प्लेट्स में से खाना