इस मजार पर लोगो द्वारा चादर या फूल नहीं बल्कि घड़ी चढ़ाते है
आप सभी ने अब तक कई ऐसे मंदिर और मजार देखे ही होंगे जहाँ पर अलग अलग तरह की चीज़े चढ़ाने पर मुरादे पूरी हो जाती है। ऐसे में आज भी हम एक मजार की ही बात कर रहें है जहाँ पर कुछ अजीब ही रिवाज है। जी दरअसल में यहाँ पर फूल या फल नहीं बल्कि घड़ियां चढ़ाई जाती है। जी हाँ इस मजार पर लोग चादर या फूल नहीं बल्कि घड़ियां चढ़ाते है। लोगो का मानना है की यहाँ पर घड़ियां चढाने से उनकी मुराद पूरी हो जाएगी। लोगो का कहना है कि घड़ी चढ़ाने से नौगजा पीर उनकी मुराद को पूरी कर देते हैं।
आप सभी को बता दें की यह मजार पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित शाहबाद कस्बे से सात किलोमीटर दूर हाईवे नंबर 1 पर है इसे नौगजा पीर की मजार कहते है।
लोग कहते है कि यहाँ पर घड़ी चढ़ाने से हिन्दू और मुस्लिम में एकता बनी रहती है, क्योंकि यहाँ पर मजार और शिव मंदिर साथ में है।
जनश्रुति है कि यहाँ पर चढ़ाई घड़ियों को रेडक्रॉस बेच देता है और फिर जो भी धन मिलता है उससे मजार की देखभाल की जाती है और सेवादारों को वेतन का भुगतान करते है। है तो यह बहुत ही अजीबोगरीब लेकिन अब जो भी है मान्यता है।
2017 में what Is कीवर्ड कर सर्च की गई ये चींज़े
Gबरन नॉलेज "जब तक है ले लो भाई"
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए है ये सांग्स