Trending Topics

पैदा होते ही माँ को गले लगा लिया इस बच्ची ने, यह अहसास बयां कर पाना मुश्किल है

Newborn Baby Clings to Mum Face

एक माँ और उसके बच्चे के रिश्ते को बयां कर पाना किसी के बस की बात नहीं है फिर वो एक माँ ही क्यों ना हो। अगर एक माँ से पूछा जाए की आप और आपके बच्चे का कैसा रिश्ता है तो वो शायद ही इसे शब्दों में बयां कर पाएगी। माँ के लिए उनका बच्चा सर्वस्व होता है किसी भी रिश्ते से माँ और उसके बच्चे का रिश्ता काफी बड़ा होता है।  दुनिया में बच्चे का रिश्ता सबसे जैसा भी हो लेकिन अपनी माँ से नौ महीने ज्यादा ही होता है ऐसे में एक माँ को अपने बच्चे को जन्म देने का अहसास, उसे पालने का अहसास, उसके रोने, उसके हंसने सभी अहसास को वो अपने मन में रखती है जो उसके लिए बहुत ही ख़ास होते है। ऐसे में अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इसी अहसास से हमे रूबरू करवा रहा है। जी दरअसल में यह वीडियो एक जन्मी बच्ची का है जो अपनी माँ को गले लगाती नजर आ रहीं है। 

जी हाँ आपको बता दें की यह वीडियो  ब्राज़ील के Santa Monica अस्पताल का है जहाँ पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। जी यहाँ पर जब डॉक्टर्स ने सीज़ेरियन से जन्मी एक बच्ची नाम Agata Ribeiro Coelho को उसकी मां के सामने लाया तो इस बच्ची ने अपनी मां,नाम Brenda Coelho de Souza के चेहरे को जोर से पकड़ लिया, और जैसे ही डॉक्टर्स ने उसे छुड़ाने की कोशिश की वो रोने लगी और दूर नहीं हुई। जी यह एक अनोखा ही दृश्य था जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और आज हम सभी इसे देख पा रहें है। कैमरे के होने के कई फायदे है जो आप अक्सर ही देखते आए है। इस वीडियो में माँ का कहना था की 'उस भावना को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. मेरी बेटी ने मुझे पहली बार Hug किया था. डॉक्टर्स को भी उसके इस व्यवहार ने हैरत में डाल दिया.' वाकईं में यह किसी भी माँ के लिए व्यक्त कर पाना मुश्किल है।

क्या हुआ हाल जब लड़कियों को अपने सपनों की रानी कहने लगा यह लड़का

ऐसा ही हाल होता है जब लड़की की फेवरेट जीन्स हो जाती है उसे टाइट

कितना अंतर होता है साइंस और कॉमर्स के बच्चों में

 

You may be also interested

1