Trending Topics

पहला देख लिया, अब देखिए 'शिवाय' मूवी का दूसरा ट्रेलर

second trailer of shivaay movie is released

इस दिवाली पर रिलीज़ होने वाली यह फिल्म "शिवाय" का नया ट्रेलर सोमवार को आया है यह बिलकुल ड्रामे और एक्शन से भरा हुआ है। इस ट्रेलर को अजय देवगन ने ही निर्देशित किया है। इस फिल्म में अजय देवगन खुद एक्शन हीरो के रूप में है। इसका पहला ट्रेलर तो आप सभी देख चुके होंगे अब जरा दूसरे ट्रेलर पर भी गौर फरमा लीजिए।  इस फिल्म की कहानी एक बहुत ही भावात्मक परिवार की है। इस फिल्म में एक परिवार को काफी महत्व दिया गया है ट्रेलर में बताया जाता है की अजय अपनी पत्नी से अलग हो जाते है और अपनी बेटी के साथ अच्छा समय बिताकर उसे अच्छी से अच्छी परवरिश देने की कोशिश करते है। अब पूरी फिल्म हम ही बता देंगे तो आप फिल्म देखने थोड़ी जाएंगे। इसीलिए अभी ये विडियो देखिए बाकी पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। 

Recent Stories

1