Trending Topics

मगरमच्छ ने ट्रेनर पर कर डाला हमला, खौफनाक वीडियो वायरल

Shocking Video Shows 16 Foot Crocodile Attacking zookeeper during live show

दुनियाभर के कई वीडियो तेजी से वायरल होते हैं। अब इस समय भी एक वीडियो सुर्ख़ियों में है। इस वीडियो को दक्षिण अफ्रीका का बताया जा रहा है जहाँ से चौकाने वाला या यूँ कहे खौफनाक मामला सामने आया है। जी दरअसल यहाँ एक लाइव शो के दौरान 16 फीट लंबे और 660 किलो वजनी मगरमच्छ ने अपने ही ट्रेनर पर हमला बोल दिया और उसकी जांघ को जबड़े में दबोच लिया। जी हाँ और अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप सभी को बता दें कि यह घटना दक्षिण अफ्रीका के क्वाज़ुलु नताल प्रांत में 10 सितंबर को ‘क्रोकोडायल क्रीक फार्म’ में घटी।

आप देख सकते हैं वायरल हो रहे वीडियो में लाइव शो के दौरान ट्रेनर सीन ले क्रूस विशालकाय मगरमच्छों के साथ मौजूद हैं। इस दृश्य को देखने के लिए काफी दर्शक भी वहां मौजूद हैं। हालाँकि इसी बीच सीन ले क्रूस ‘हैनिबल’ नाम के एक विशाल मगरमच्छ की पीठ पर जाकर बैठ जाते हैं। आप क्लिप में ट्रेनर को यह कहते हुए सुन सकते हैं कि ‘दक्षिण अफ्रीका में यह एकमात्र मगरमच्छ है, जिसकी पीठ पर बैठकर मैं बात कर सकता हूं। ’

उसके बाद ट्रेनर हैनिबल के बारे में बताता है। तभी पीछे बैठा दूसरा मगरमच्छ अचानक उसकी ओर लपक पड़ता है। जी हाँ और उससे बचने के लिए ट्रेनर फौरन मगरमच्छ की पीठ से उतर जाता है। लेकिन तभी हैनिबल उसकी जांघ को जबड़े में दबोच लेता है। जी हाँ और इसके बाद जो कुछ भी होता है, वो आप खुद वीडियो में देख लीजिए। सामने आने वाली एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेनर सीन ले क्रूस को पहले भी एक मगरमच्छ ने काट खाया था। जिसके कारण उनके पैर में गहरा जख्म हो गया था और वे 11 महीनों तक लंगड़ाकर चलने के लिए मजबूर हो गए थे।

कपड़े घड़ी करने में आती है आलसी तो ये वीडियो आएगा आपके काम

चॉकलेट से महिला ने बनाया पकौड़ा, वीडियो वायरल

Video: लकड़ी को काटकर कलाकार ने बनाया ऐसा आर्ट कि देखते रह गए लोग

 

You may be also interested

1