खाने के शौकीनों का इंदौर सफाई में भी नंबर वन, जानिए स्वच्छ भारत Top 10 रैंकिंग
देश के 434 शहरों एवं नगरों में कराये गए स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद आज केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत रैंकिंग जारी कर दी है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडु ने ये घोषणा करते हुए बताया है कि, स्वच्छ भारत की रेस में इंदौर शहर को पहला स्थान दिया गया है. इस बात से सभी इन्दोरी बेहद खुश है. खाने के शौकीनों के शहर कहे जाना वाला इंदौर अब स्वच्छता के मामले में भी पहले स्थान पर आ गया है.
इसी सिलसिले में आईये आपको बताते है स्वच्छता सर्वेक्षण में Top 10 स्थान हासिल करने वाले शहर...
1. इंदौर
2. भोपाल
3. विशाखापत्तनम
4. सूरत