Trending Topics

इन तस्वीरों को बस 90's किड्स समझ सकते हैं

Things Every Indian Born In The 90s Misses Dearly

अगर आप 90's Kids हैं तो आपको इन तस्वीरों को देखकर बहुत मजा आने वाला है. यह तस्वीरें आपको पुराने दिनों में लेकर जाने वाली हैं. यह तस्वीरें बड़ी ही बेहतरीन हैं और इन्हे वही बच्चे समझ सकते हैं जो 90's Kids हैं. 90's Kids के लिए बहुत सी चीजें हैं जो वह याद कर सकते हैं. 90's के दौर में बहुत से गेम्स होते थे, बहुत सी ऐसी चीजें होती थीं जो बेहतरीन होती थीं. 90's Kids ने जो भी देखा है ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो आज के समय में नहीं दिखती हैं. आज के बच्चे 90's Kids के दर्द को नहीं समझ सकते हैं. 90's Kids भारी भरकम बैग लेकर स्कूल जाते थे. वह किताबों पर कवर चढ़ा कर उन्हें सूंघते थे. वह स्कूल के बाहर से चूरन ख़रीद कर खाते थे. सच में आज तो हमारी भी बचपन की यादें ताज़ा हो गईं. अब जब यादें ताज़ा हो ही गईं हैं, तो कुछ और चीज़ों को देखकर दिन को खुश बना लेते हैं. आज इन तस्वीरों को देखकर हम कुछ मिनटों के लिये बचपन में खो जाते हैं. 

 

1. ये याद है ना किताब-कॉपी पर लगाने के लिए लड़ते थे इसको..

You may be also interested

1