Video : Career के लिए एडवाइस देने वाले लोग इतने होते हैं जो हर फील्ड के लिए ज्ञान देते हैं
किसी की लाइफ में अगर सबसे पहली परेशानी होती है तो वो है स्कूल और कॉलेज की पढाई जिससे हर कोई भागता है लेकिन पढाई करनी तो ज़रूरी है जिससे हमारे करियर की शुरुआत हो सकती है। अब बात करें करियर की तो करियर के लिए क्या बेस्ट है ये भी सोचना बहुत मुश्किल होती है। ऐसे में जब करियर की बात आती है तो दुनिया भर के सारे लोग हमे एडवाइस देने आ जाते हैं। हर इंसान हमे अलग अलग फील्ड में जाने के लिए प्रेरित करता है। दोस्त, रिश्तेदार, या आस पडोसी हर कोई हमे ज्ञान देने चले आता है की हमारे किया क्या सही है और क्या गलत।
आपके साथ ऐसा ही होता होगा तो चलिए ऐसा ही एक वीडियो भी देख लीजिये जो हम आपके लिए लेकर आये हैं और जो आपके बहुत काम आने वाला है। देखते हैं The Timeliners का ये वीडियो।
Video : जब भालू बैठकर गया बाइक पर, तो देखने लायक था नज़ारा
Video : ये है Top 5 Banned कमर्शियल एड्स