हिंदुस्तान में हो रहा है हिंदी का यह हाल (Video)
हमारा देश एक संस्कृति प्रधान देश है और इस बात में कोई दो मत नहीं है. आज भी हिंदुस्तान ही एक अकेला ऐसा देश है जहाँ हर धर्म के लोग पाए जाते है और हर संस्कृति की दिल से रेस्पेक्ट की जाती है. ऐसे में बात करें भाषाओँ की तो कई भाषाएं हमारे देश में बोली जाती है. इस बीच हिंदी के बारे में बात करे तो इसे राष्ट्रभाषा की तरह हर कही उपयोग किया जाता है. लेकिन आज अगर युथ की बात करें तो यहाँ हिंदी के लिए इतना क्रेज नहीं रह गया है. युथ आज इंग्लिश पर अपना पूरा ध्यान लगाए हुए है और धीरे धीरे हिंदी से दूर होता जा रहा है. जैसे इस विडियो को ही देख लीजिए, इसे देखने के बाद आपको यह डिफ़रेंस भी समझ आ जाएगा.