खाली जमीन पर लोग फेंकते थे कचरा, BMC ने बना दिया गार्डन

आज भी कई चीजें हैं जिन्हे देखने के बाद हमारे मुंह से केवल एक ही शब्द निकलता है और वह है OMG! जी हाँ, आज हम आपको एक ऐसी ही कहनी बताने जा रहे हैं। जी दरअसल मुंबई के मलाड (पश्चिम) में एक बड़ी ज़मीन खाली पड़ी थी और उसका इस्तेमाल लोग कचरा डालने के लिए कर रहे थे। वहां हर तरफ़ कचरा ही कचरा नज़र आता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। जी दरअसल बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के प्रयासों से पूरे एरिया को बदला जा चुका है अब वहां आपको केवल हरियाली ही हरियाली नजर आएगी। बाताया जा रहा है BMC ने इस पूरी जगह को एक ख़ूबसूरत बगीचे में बदल दिया है और इसी के साथ ही, पूर्व राष्ट्रपति डॉ। ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर इस जगह का नामकरण किया गया है।

एक वेबसाइट की रिपोर्ट को माने तो, ‘BMC ने 2।75 लाख वर्ग फीट में फैले डॉ। ए।पी।जे। अब्दुल कलाम पार्क में 4,000 से अधिक पौधे लगाए हैं।’ बाताया जा रहा है इस पार्क को बनाने के लिए BMC को मारवे रोड पर मौजूद 500 से ज़्यादा झोपड़ों को हटाना पड़ा। इस बारे में BMC अधिकारियों ने बातचीत में बाताया, '2002 में इस प्लाट को नागरिक निकाय ने अपने कब्ज़े में ले लिया था, लेकिन तब से ये बेकार पड़ा हुआ था।'

वहीं एक अधिकारी ने यह भी बताया, ‘2014 में क़रीब 550 झोपड़ियां हटाई गईं थीं। पैदल चलने वालों के लिए यहां 2 कि।मी। लंबा मिट्टी का बनाया गया है। शौचालय का भी इंतज़ाम किया गया है। वहीं, पूरे पार्क में औषधीय समेत 37 किस्म के पौधे लगाए गए हैं।’ वैसे इस पार्क को साल 2017 में ही खोल दिया गया था, लेकिन पूरी तरह से विकसित पेड़ों के साथ अब इसे चालु किया गया है।
गिरगिट जैसे रंग बदलती है ये मछली
पुणे शहर में बनाया जाएगा पहला ट्रैफ़िक गार्डन