Trending Topics

कैसे कैसे पेरेंट्स पाए जाते है स्कूल की PTM मीटिंग में

Types of Parents in PTM SahibNoor SIngh

पहले की बात की जाए तो पहले के स्कूलों में पेरेंट्स मीटिंग्स नहीं हुआ करती थी पहले तो बस जो भी शिकायते होती थी कॉपी में लिखकर घर पहुंचाई जाती थी फिर बच्चे रास्ते में ही कॉपी में से उस शिकायत को  फाड़ के फेंक दिया करते थे और दूसरे दिन मेडम की हाथ की मार खाया करते थे। आज का समय बिलकुल अलग है जी आज कल तो सभी स्कूलों में पेरेंट्स मीटिंग होने लगी है ऐसे में जो भी शिकायते होती है टीचर्स पेरेंट्स को बुलाकर उनसे बच्चो के सामने ही कह देते है और उसके बाद बच्चो की क्लास लगती है। ऐसे में उस पेरेंट्स मीटिंग के दौरान कई तरह के अलग अलग पेरेंट्स पाए जाते है जो आज इस वीडियो के माध्यम से हम आपको बताने जा रहें है। 

जी इस वीडियो में बताया गया है की कैसे कैसे पेरेंट्स पाए जाते है पेरेंट्स मीटिंग में। कुछ ऐसे होते है जो अक्सर अपने बच्चो की ही साइड लिया करते है तो कुछ ऐसे जो अपने बच्चो की बिल्कुल भी साइड नहीं लेते है, कुछ ऐसे जिन्हे अपने बच्चे पर पूरा विश्वास होता है और कुछ ऐसे जिन्हे बिल्कुल भी विश्वास नहीं होता है। आइए देखते है और भी पेरेंट्स के टाइप इस वीडियो में। आपको बता दें की यह वीडियो यूट्यूब चैनल SahibNoor Singh ने अपलोड किया है। 

ऐसे ही अलग अलग प्रकार के पाए जाते है भाई

क्या क्या सोचते है हम, जब हम जाते है लिफ्ट में

इस करवा चौथ पर गाएं ये आरती, मिलेगा पति का प्यार

 

You may be also interested

Recent Stories

1