Trending Topics

ऑफिस का पहला दिन : Expectation vs Reality

first day at office expectation vs reality

ऑफिस के पहले दिन सभी को घबराहट होती है जाने में. हर कोई यही सोचता है कि कैसा रहेगा ऑफिस का पहला दिन और कैसे रहेंगे वहां के लोग. ऐसे में हमारी एक्सपेक्टेशन क्या-क्या होती हैं ये आप भी समझ सकते होंगे. जो भी पहली जॉब ज्वाइन करता है, उसके मन में ऐसे सवाल आते ही हैं.

वहां का माहौल कैसा होगा, लोग मदद करेंगे या नहीं. उसी में हम कुछ उम्मीदें भी करते हैं, जैसे कि लोग हमारा वेलकम करें, हर कोई हमारे ही बारे में बात करे, सभी बस हमे ही दोस्त बनाना चाहे और वगैरह-वगैरह. हालाँकि ऐसा कुछ होता नहीं है बल्कि सभी अपने-अपने काम में इतना बिज़ी रहते हैं कि देखते भी नहीं है कौन ज्वाइन हुआ है हमारे साथ.

 

तो आज हम आपको ऐसा ही ऑफिस वाला वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आपके मन के खेल भी बाहर आ जायेंगे. दरअसल, पहली बार कहीं भी जाओ तो ऐसे ख्याल आना तो स्वाभाविक है. आप भी जब पहली बार ऑफिस गए होंगे तो एक्सपेक्टेशंस कुछ और रही होंगी और आपके साथ हुआ कुछ और ही होगा. इसलिए हम आपको दिखाते हैं यूट्यूब चैनल PopXo Daily का ये वीडियो जो काफी फनी है और सही भी.

घूमर घूमर पर जब गोरिल्‍ला ने किया जोरदार डांस

क्रिसमस पर करें Aluminum FOIL का प्रयोग और सजाए क्रिसमस ट्री

 

You may be also interested

Recent Stories

1