Trending Topics

नवरात्रि के दिनों में उपवास रखने वाले ऐसे अलग अलग किस्म के लोग होते है

Types Of People On A Fast POPxo

हम सभी जानते है की ऐसा माना जाता है की नवरात्री के नौ दिन जो उपवास रखता है और श्रद्धा भाव से माँ की पूजा अर्चना करता है उसकी मनोकामना जल्द ही पूरी हो जाती है। ऐसे में दुनियाभर में नवरात्रि के दौरान कई तरह के उपवास रखने वाले लोग पाए जाते है जो आप सभी ने देखे ही होंगे।  कुछ ऐसे होते है जो दिन भर उपवास का कुछ ना कुछ खाया ही करते है और कहते है मेरा उपवास है।  कुछ ऐसे जो केवल लोगो को दिखाने के लिए उपवास रखते है मंदिर जाते है आदि।  कुछ ऐसे भी पाए जाते है जो उपवास के दौरान एक दाना नहीं खाते है और केवल चाय, पानी, जूस, आदि से काम चलाते है।

ऐसे में आज हम जो वीडियो लेकर आए है उसमे यह दिखाया गया है की कैसे कैसे लोग पाए जाते है नवरात्रि के उपवास के दौरान। आपको बता दें की यह वीडियो यूट्यूब चैनल POPxoDaily ने अपलोड किया है जो बहुत ही पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें की यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है और इसे अब तक 72,823 व्यूज मिल चुके है। आइए देखते है हम भी यह मजेदार वीडियो।  

नवरात्रों में पहनें ये रंग बिरंगे ड्रेसेस और छा जाएं

चलिये जानते है नवरात्री में किस दिन किस देवी की होती है पूजा !!

 

 

You may be also interested

Recent Stories

1