Trending Topics

किसान प्रदर्शन में 1 घंटे में 2000 रोटियां बना रही है यह मशीन

unique roti machine in farmer protest

आप सभी जानते ही होंगे इस समय दिल्ली के बॉर्डर पर लाखों किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों का प्रदर्शन लगातार 14वें दिन भी चल रहा है। ऐसे में आप सभी जानते ही होंगे इस प्रदर्शन की वजह केन्द्र द्वारा लाए गए तीन कृषि क़ानून है। जी दरअसल इन कानूनों को किसान, कृषि विरोधी बता रहे हैं और कई दिनों से सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर शांतिपूर्वक बैठे हैं। वैसे खबरें यह भी हैं कि किसान कई महीने का राशन वगैरह लेकर बैठे हैं। उनके प्रदर्शन से अब तक सरकार ने कई कड़े उठाये।  जी दरअसल सरकार ने किसानों के साथ कई बैठकें कीं लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला। आज भी बैठक चल रही है। अब इसी बीच वायरल हो रही है किसानों के बीच जल्दी-जल्दी रोटियां बनाने वाले मशीन। जी हाँ, प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए एक रोटी मशीन भी लगाई गई है जो फटाफट रोटियां बनाती है।

यह ऑटोमैटिक रोटी मशीन है जो अमृ्तसर स्थित स्वर्ण मंदिर समेत कई गुरुद्वारों और बड़े किचन्स में लगाई जाती है, ताकि जल्दी-जल्दी रोटियां बन सके। यही मशीन किसानों के प्रदर्शन में लाइ गई है। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ये मशीन 1 घंटे में 2000 रोटियां बना सकती है। आप जानते ही होंगे किसान आंदोलन में बैठे किसानों और विरोध प्रदर्शकों ने दिल्ली के बॉर्डर पर राशन, ज़रूरी सामग्रियां लेकर बैठे हैं और सभी तभी हटने का कह रहे हैं जब कृषि कानून बदले जाए।

फोटोशूट के चक्कर में गिरफ्तार हुई मॉडल और फोटोग्राफर

एक बर्गर खाने के लिए इन्होने खर्च किये 2 लाख रुपये, जानिए कैसे

हनुमान मंदिर बनाने के लिए इस मुस्लिम युवक ने दान दी अपनी जमीन

 

1