Trending Topics

10 रुपए देकर डिप्रेशन पीड़ितों की कहानियां सुनता है यह छात्र

 This Pune boy will listen to your tale and will pay you Rs 10 for it

दुनियाभर में कई लोगों की कहानियां हैं जो प्रेरणा देती है। ऐसी ही एक कहानी है पुणे के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र की। जी हाँ, हम आपको आज बताने जा रहे हैं पुणे के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र के बारे में जिसने डिप्रेशन और अकेलेपन से जूझ रहे लोगों की बेहद अलग तरीके से मदद करने की ठानी है। जी दरअसल हम बात कर रहे हैं पुणे के 'इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी' से कंप्यूटर इंजीनियरिंग कर रहे राज विनायक डगवार की। यह हर सप्ताह के अंत में एफ़. सी. कॉलेज की रोड पर एक बोर्ड लेकर खड़े हो जाते हैं।

उस बोर्ड पर इन्होने लिखा है 'मुझे अपनी कहानी बताओ और मैं तुम्हें 10 रुपए दूंगा'। वैसे उनका कहना है, जो लोग मुझसे बात करते हैं, वो बहुत उदास होते हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों को कुछ भी पता नहीं होता है, लेकिन वो घर नहीं जाना चाहते। सच कहूं तो कुछ समय के लिए किसी अजनबी के साथ अपने दिल की बातें साझा करने से तनाव काफ़ी कम हो जाता है।' विनायक का कहना है, कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विदेशी शख़्स की तस्वीर देखी थी जो प्लेटफ़ॉर्म पर खड़ा होकर लोगों से यह कहते नजर आ रहा था 'आप मुझे अपनी कहानी बताओ और में आपको 1 डॉलर दूंगा।'

बस इसी से उन्हें प्रेरणा मिली और उन्होंने भी ऐसा करना शुरू कर दिया। अब वह लोगों की कहानियां सुनते हैं ताकि वह डिप्रेशन में ना जाए और बदले में उन्हें 10 रुपए देते हैं। वैसे यह एक तरह की बेहतरीन कोशिश है जो की जा रही है। इस कहानी को सभी जगह फैलाना चाहिए ताकि लोग डिप्रेशन से बचे।

फोटोशूट के चक्कर में गिरफ्तार हुई मॉडल और फोटोग्राफर

एक बर्गर खाने के लिए इन्होने खर्च किये 2 लाख रुपये, जानिए कैसे

हनुमान मंदिर बनाने के लिए इस मुस्लिम युवक ने दान दी अपनी जमीन

 

You may be also interested

1