Trending Topics

Anorexia जैसी बीमारी को पीछे छोड़ वापस लौटी अपनी ज़िन्दगी में

before and after pics of people who defeated anorexia

दुनिया में कई ऐसी बीमारी है जिनका इलाज भी संभव नहीं है। और कुछ ऐसी भी जो इंसान को कब ठीक करे इसका भी कोई भरोसा नहीं है। ऐसी ही एक बीमारी है Anorexia जिसमे इंसान खाना पीना तक छोड़ देता है और कुछ लोगों के लिए ये बीमारी जानलेवा ही बन जाती है जिसमे खाना पीना छोड़ने के कारण इंसान की मौत भी हो जाती है। जिन्हे ये बीमारी होती है वही लोग बता सकते हैं उस समय उन पर क्या गुज़रती है और वो किस हालात से गुज़रते हैं। इस बीमारी ने कुछ लोगों को अपनी चपेट में भी ले लिया है और कुछ इस बीमारी से बाहर निकलने में कामयाब भी हो गए हैं और उन्ही के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

31 Kg से 50 Kg तक बदलाव आया है इसमें।

ये महिला 60 साल की उम्र में ठीक हुई

Jodie-Leigh Neil

Kaitlyn Davidson

Recent Stories

1