Trending Topics

हर दिवाली पर पाए जाते है ऐसे पटाखे फोड़ने वाले लोग

types of people who crack crackers on diwali

दुनिया भर में आज दिवाली का जश्न हो रहा है लोग दिवाली के जश्न के लिए बेताब है सभी को रात का इंतज़ार है, क्योंकि रात में ही लोग दिवाली को अच्छे से सेलिब्रेट करेंगे। ऐसे में बात की जाए लोगो की दिवाली पर बम फोड़ने वाले कई तरह के अलग-अलग लोग पाए जाते है जो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहें है।  जी हाँ इसमें यह बताया गया है कि कैसे कैसे पटाखे फोड़ने वाले लोग पाए जाते है दिवाली पर। जी इस आर्टिकल में बताया गया है की कैसे कैसे अजीबोगरीब लोग मिलते है हमे हमारे बीच दिवाली पर और आज भी मिलने वाले है। 

खुराफाती दोस्त

ये वो दोस्त होता है जो बिना बताएं ही पीछे बम लगा जाता है और जब वो फूटता है तो हमारी बैंड बज जाती है।

फट्टू लोग

ये वो लोग होते है जो दिवाली के पटाखे जलाते जलाते भी इतना डरते है की क्या कहें??

स्वैग वाला लोग

ऐसे लोग जो हाथ में लेकर बम फोड़ने की करतब दिखाते है।

हिट एंड रन लोग

ऐसे लोग जो पटाखे को जलाते तो हाथ से है लेकिन जलाते ही जोर से फेंक देते है।

1