Trending Topics

विराट कोहली का एक Expression इंटरनेट पर बन रहा Meme और हो रहा वायरल

virat kohli's hilarious expression becomes a meme and trolls

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली आजकल फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। मैच हो या कुछ और इनके हर कारनामे की खबर बन जाती है। ऐसे ही हल ही में हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी दूसरे सेमीफइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश टीम को हराया और अपनी जगह फाइनल में बना ली। 

और जल्द ही फाइनल पाकिस्तान के साथ होने जा रहा है।

अब बात करें विराट कोहली की तो मैच के बिच उन्होंने ज्यादा उत्साहित हो कर अपनी जीभ बाहर निकाल ली थी जिसके बाद उनके काफी मेम बनते जा रहे हैं।

Recent Stories

1