Trending Topics

जब उड़ाना नहीं आता हेलीकॉप्टर....तो क्यों किया प्रयास

When you don't know how to fly helicopter then why did you try

कोई भी वाहन इंसान को तभी चलाना चाहिए जब उसे उसको चलाना आता हो. बहुत से लोग मजे-मजे में कार या बाइक पर हाथ साफ करने का प्रयास भी कर रहे है मगर ठीक से ना चलाना ना आने पर उनके साथ हादसे होने लग जाते है. अब कार-बाइक तक तो फिर भी ठीक है, बहुत से लोग तो विमान को हल्के में लेकर उसे चलाने लग जाते है. यदि आपको यकीन ना हो रहा हो तो एक वायरल वीडियो (helicopter crash viral video) देख लीजिए इसमें एक नौसिखिया पायलट हेलीकॉप्टर उड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है.

 

 

ट्विटर अकाउंट @BornAKang पर हमेशा ही अजबगजब वीडियोज पोस्ट होते है. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो (helicopter crash during take off video) साझा किया गया है इसमें हेलीकॉप्टर (new pilot fly helicopter crash) उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वाहन चाहे कोई भी हो, उसे चलाना आसान नहीं होता है.

हर वाहन की अपनी अलग खासियत और टेक्नीक भी कही जा रही है इसके माध्यम से उसे ऑपरेट किया जाता है, ऐसे में अगर कोई अंजान व्यक्ति उसे चलाए तो हादसा होना तो आम बात है.

हेलीकॉप्टर हो गया क्रैश: जिस वायरल वीडियो के बारे में आज हम बात कर रहे है, जिसमे ऐसा ही नजारा देखने के लिए मिल गए है. वीडियो में एक कार पार्किंग का बड़ा एरिया नजर आ रहा है. उसमें दो-तीन कारें खड़ी दिख रही हैं. उसी पार्किंग में एक ऊंचे प्लेटफॉर्म पर एक छोटा हेलीकॉप्टर भी खड़ा है. अचानक पायलट हेलीकॉप्टर को उड़ाने का प्रयास करने लग जाता है. पर वो अपनी जगह से पहले तो उठता नहीं और फिर जब उठ जाता है तो आसपास ही मंडराने लगता है. कुछ ही पल में हेलीकॉप्टर टेढ़ा होकर जमीन की तरफ गिर जाता है और उसकी पंखी टूटकर बिखर जाती है और प्लेन भी जमीन पर आ गिरा.

1